भारत में किसान भाईयो के लिए पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी कि वोर से सौगात, आज ही मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना कि ८वी किस्त जारी कि

                  प्रधानमंत्री किसान निधि योजना 25 दिसंबर २०१८ को लागू किया गया था, इस योजना के तहत हर साल ६०००रू गरीब किसान को दिए जाते है,यह रकम हर चार महीने में २००० के हिसाब से लाभार्थी के account में हमारे माननीय पंतप्रधान द्वारा डाले जाते है, अब तक करीब ११.७४ करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा रहे है,

             


                 पीएम किसान निधि योजना की ८वी किस्त दिसंबर में जारी कि गई थी,शुरुवात से लेकर अभी तक इस योजना में कई बदलाव किए गए है , जैसे कि आधार क्रमांक लिंक करना , योजना का लाभ उठाने के लिए जमीन किसान के नाम होना जरूरी कर दिया गया ताकि पैसे सही हातों में पोहच सके, क्यों कि मुख्य रूप से गरीब किसान को आर्थिक लाभ यही इस योजना का उद्देश्य है,

                 इस वक्त हमारा पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में lockdown के चलते किसान भाईयो को सुविधा हो इसलिए इस योजना कि पूरी जानकारी online दी गई है , किसान ऑनलाईन या ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते है, इस योजना से जुड़ी और जानकारी के लिए www.pmkisan.gov.in  इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते है