JSON Variables

जियो का धमाकेदार ऑफर; रिलायन्स जियो की तरफ से नया ऑफर; जियो युजर्स के लिये खुशखबर.


               रिलायंस जियो की ओर से जियो युजर्स के लिये बडा ऐलान । जियो ने जारी कीये  2 बडे ऑफर्स.इस कोरोना संकटकाल के चलते रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों से जुडे रहने के लिये जारी कीए  2 ऑफर्स .
           
             पहली ऑफर यह है ,की जिस जियो खायुजर्स ने रिचार्ज नही करावया उनको भी 300 मिनिट्स हर महीने फ्री आउटगोइंग कॉल के लिए मीलेंगे । यह ऑफर lockdown मे रिचार्ज ना कर पाने वाले लोगोंको वरदान की तरह साबित होगा , यह ऑफर सिर्फ जियो फोन युजर्स के लिये हैं.
       
            जियो की दुसरी स्कीम यह है की  जियो युजर्स को एक रिचार्ज पर  उसे एक ओर रिचार्ज फ्री मिलेगा.



                इस lockdown मे जियो की इन ऑफर्स ने लोगो को बडा दिलासा दिया है,अभी तक किसी ओर कंपनी ने ऐसा धमाकेदार ऑफर नहीं  दिया है,लेकीन जियो के इस बडी घोषणा के बाद बाकी नेटवर्क कंपनिया भी ऐसे ही कुछ नये ओर अनोखे ऑफर्स लाने की संभावना हैं । 
               
               जियो कि ३०० मिनट कि ऑफर को कुछ मर्यादा भी है,यह ३०० मिनट पूरे महीने के लिए मिलेंगे , और हर दिन १० मिनट का उपयोग कर पाएंगे। 
यह दोनों ऑफर्स कोरोना जब तक रहेगा तब तक जारी रहेंगे ।
              
यह ऑफर्स लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। यह दोनों ही ऑफर्स के चलते जियो के में काफी बढ़ोत्तरी होने की संभावना हैं ।जब की जो पुराने जियो युजर्स हैं वह भी खुश होंगे और जियो से जुड़े रहेंगे इसमें कोई दो राय नहीं हैं ।


Post a Comment

0 Comments