M.B.B.S. के द्वितीय और तृतीय वर्ष कि परीक्षा हर साल जनवरी या फरवरी में होती है, लेकिन इस साल lockdown के चलते यह परीक्षा अब तक तीन बार आगे बढ़ा दी गई है।

डॉ.अजित पाठक ( कंट्रोलर ऑफ M.U.H.S. ) ने सभी कॉलेज डिन और प्रिंसिपल को अगला एकेडमिक ईयर शुरू करने के आदेश दिए थे, उसी के अनुसार विद्ार्थियों के नेक्स्ट एकेडमिक ईयर कि क्लासेस शुरू है उस आदेश में डॉ.अजित पाठक जी ने यह भी कहा था कि विद्यार्थियों को उनके पिछले साल के रिजल्ट के बिना ही यह क्लासेस अटेंड करने दे और जब भी स्तिथि सहज होती है तब परीक्षा ली जाए।

 


इसी बात को मानते हुए महाराष्ट्र के वैद्यकिय शिक्षा मंत्री अमित देशमुख जी ने एमबीबीएस के द्वितीय और तृतीय वर्ष कि परीक्षा लेने कि अनुमती महाराष्ट्र सरकार से मांगी है

 उनका कहना है कि पहले ही तीन बार परीक्षा को आगे बढ़ा चुके है और आगे बढ़ाने से छात्रों के एकेडमिक ईयर पर इसका भारी प्रभाव पड़ सकता है, उन्हों ने यह बात भी आगे रखी कि वैसे भी महाराष्ट्र का lockdown १ जून को सुबह ७ बजे खत्म होने वाला है तो २ जून से परीक्षा लेने में कोई आपत्ति नहीं होगी।

M.U.H.S. or अमित देशमुख जी ने सभी विद्यार्थी से यह कहा है कि बिलकुल भी चिंता ना करे उनकी सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा । उन्होंने राज्य सरकार से भी यही कहा है कि हम तैयार है और हमने सभी कॉलेज डिन और प्रिंसिपल को सारे sop फॉलो करने के स्ट्रिक्ट ऑर्डर्स दिए हुए है तो परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा।और इसी बात पर गौर करके एमबीबीएस के द्वितीय तृतीय वर्ष कि परीक्षा लेने कि अनुमती उन्हें दी जाए