कोरोना ना के इस घड़ी में मोदी सरकार कि PMSBY है वरदान

 जी हा मोदी सरकार कि तरफ से २०१५ में एक योजना शुरू कि गई थी इसका नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY). आज इस कोरों ना काल में हमें जिंदगी कि असली अहमियत   समझ आई है , उसी के साथ लोगों में आरोग्य बीमा को लेकर भी काफी जागृति आई है और मई महिने में ५७% लोगों ने आरोग्य बीमा लिया है।दोस्तो आरोग्य बीमा हम कहीं से भी ले सकते है बैंक से ,या प्राइवेट बीमा कंपनी से लेकिन मोदी सरकार कि तरफ शुरू कि गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना गरीब और पिछड़े लोगों के लिए है एक वरदान इस योजना के तहत लाभार्थी को 2 लाख रुपए तक कि मदत मिलती है और इसके लिए आपको सिर्फ महीने का 1 रुपया जमा करना होगा, यानी के साल में 12 रूपए।


 किसे और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ:

 १.PMSBY का लाभ गरीब जिनका उत्पन्न कम है ऐसे लोगों को मिलेगा।

२. सिर्फ एक ही बैंक म में होना चाहिए अकाउंट

३. १८ से ७० आयु वाले इस योजना का लाभ उठा सकते है।

इस योजना के तहत अगर किसी कि अकस्मात मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को २ लाख कि मदत  मिलती है।

अगर किसी को परमानेंट पैरालिसिस हुए है या किसी को अपंगत्व आया है ऐसे लोगों के इलाज के लिए १लाख रुपए मिलते हैं।

इस योजना की लिये कैसे apply करे?

 इस योजना का लाभ लेना भी बेहद आसान है आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक में अप्लाई कर सकते है या फिर किसी भी बीमा एजेंट,बैंक मित्र,या प्राइवेट बीमा कंपनी से भी आप अप्लाई कर सकते इस योजना कि जो  राशि है(१ रू/ महीना) वह सीधे आपके बैंक के खाते से ले ली जाएगी

 दोस्तो आज के दौर में जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है "जन है तो जहान है" . जिनके पास पैसे है वह तो अच्छी से अच्छी सुविधाएं अपने लिए ले सकते है लेकिन गरीब वह आरोग्य सुविधा नहीं ले पाता और केवल पैसे ना होने कि इलाज ना होने कि  वजह  से किसी कि जान ना जाए यही इस योजना का मकसद हैं,तो जो भी लोग इस प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए पात्र है, वह इस योजना का लाभ अवश्य उठाए।