जैसे कि हम सब जानते है पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है और पेट्रोल डीजल के हमारे पर्यावरण को भी काफी नुकसान है, पेट्रोल डीजल के चलते जो जहरीले वायु हवा में छोड़े जाते है वह पर्यावरण के लिए और मानव के शरीर के लिए भी बेहद घातक है, इसी कि वजह से हम प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग जैसी कई समस्याओं से झुंज रहे हैं.
ऐसे में हमें कुछ और विकल्प सोचने कि आवश्कता है ऐसे विकल्प जिसके कि हमारा काम भी बन जाए और पर्यावरण को कोई नुकसान भी ना हो.. इसी सोच को मध्य नजर रखते हुए कई कंपनीज़ चार्जिंग वाली स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिसके आगे बड़ी बड़ी और महंगी bikes भी फीकी पड़ जाएगी
एक सिंगल चार्ज में २४० km तक कि दुरी ये स्कूटर आराम से तय कर लेती है.. कई कंपनीज़ ऐसे ही धमाके दार स्कूटर्स लॉन्च करने जा रही है, तो चलिए जानते है क्या होंगे उनके स्कूटर्स के फीचर्स
१. ओला इलेक्ट्रीक स्कूटर ( ola electric scooter) :
ओला जल्द ही यह स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाला है, इस स्कूटर कि खास बात यह है कि इसमें इटर्गो आप स्कूटर( etergo app scooter) use करके बनाई गई swapable बैटरी का इस्तमाल किया गया है ..यह स्कूटर एक ही चार्ज में २४० km चल सकती है ऐसा कंपनी का दावा है
२.सुजुकी बर्गमन इलेक्ट्रिक (suzuki burgman electric scooter):
जापानी ऑटोमोबाईल कंपनी यह स्कूटर लाँच कर सकती हैं.. इस स्कूटर में led हैडलैंप्स के साथ और भी कई दमदार फीचर्स हमें देखने मिलेंगे
३. सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर( simple energy electric scooter):
बैंगलोर कि एक स्टार्ट अप कंपनी सिंपल एनर्जी मार्क २ यह स्कूटर जल्द ही लॉच कर सकती है, इस में ४.८kw कि बैटरी पैक है, यह सिंगल चार्ज में २४० km कि दुरी तय कर लेगी, और सिर्फ ३.७ second me 0 se १०० km/ hr कि स्पीड पकड़ लेगी।
४.हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक स्कूटर(hero motocarp electric scooter ):
कंपनी ने अभी इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस में भी swapable बैटरी मिलने वाली है.. और कंपनी maestro का भी इलेक्ट्रिक varient लाँच कर सकती हैं..
५. अथर मॅक्सी scooter (ather maxi scooter):
फिलहाल ather का भारत में electric scooter क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए हुए है, इस कंपनी ने भारत के कई राज्यों में electric stations स्थापित किए है, स्कूटर में windscreen, boldfront apron और लॉन्ग सीट के साथ ही कई सारे और भी फीचर्स दिए जा सकते है.
0 Comments