ऑक्सीमीटर को जाइए भूल क्यों कि अब आपके मोबाइल में ही चेक कर सकते है आपकी ऑक्सीजन लेवल

 कोरोना कि दूसरी wave देश में थमने का नाम नहीं ले रही ,और who के मुतबिक़ अभी तीसरी wave आणि बाकी है जो कि बच्चो के लिए काफी घातक हो सकती है। इस कोरोना काल में लोग अपनी सेहत को लेकर काफी जागृत हो गए है

जो कोरो ना पॉजिटिव पेशेंट्स घर पर ही क्वारेंटाइन है उन्हे बार बार ऑक्सीजन लेवल उनकी हार्ट बीट चेक करने कि सलाह दी जाती है ताकि अगर कोई परेशानी हो तो जल्द ही उसका पता चल सके

 


उसके लिए अब आपको ऑक्सीमीटर कि जरूरत नहीं पड़ेगी हैल्थी स्टार्ट अप ने शुरू किया है केयरप्लिक्स vital app जिसके इस्तमाल से हम अपने मोबाइल पर ही अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते है

इस ऐप को यूज करना भी बेहद आसान है अपने मोबाइल के बैक कैमरा और फ़्लैश लाइट पर अपनी उंगली रखिए और यह app कुछ ही सेकंड में आपकी हार्ट बीट ,आपका ऑक्सीजन लेवल आपकी स्क्रीन पर दिखा देगा

 इस कोरोना महामारी में कई लोगों के लिए यह app एक वरदान कि तरह है घर पर ही बिना एक रुपया भी खर्च किए यह सुविधा हमें मिल रही है अपने स्मार्ट के चलते

 तो इसी तरह से अपनी सेहत का ध्यान रखे घर पर रहे सुरक्षित रहे।