एक तरफ हम कोरोना से झुंज हि रहे है लेकीन अब कॉरोना के बाद ब्लॅक fungus ने देश को मुश्किल बाधा दीं हैं. कोरोणा के कहर के बीच ब्लॅक fungus ने डरा दिया हैं. देश के राज्य राज्य मे ब्लॅक fungus के केसेस बढ रहे हैं.
गुजरात, राजस्थान , पंजाब, तेलंगणा, तामिळनाडू ने ब्लॅक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. सिर्फ इन 5 रज्यो मे हि नाही पुरे देश में ब्लॅक fungus के मामले बढ रहे हैं.
दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, तेलंगणा, आंध्रप्रदेश, केरल, बिहार, गुजरात मे ब्लॅक fungus बन रहा है आफत, दिल्ली मे हैं करिब 200 ब्लॅक fungus के केसेस, लेकीन दिक्कत ये है की aiims जैसे बडे हॉस्पिटल के पास भी दवाई की किल्लत हैं फिलहाल ब्लॅक fungus की तो दावाई स्टॉक मे उपलब्ध नहीं है ओर जो दुसरी दवा डॉक्टर दे रहे हैं वो भी available नही हो पा रही है
दिल्ली मे 3 हॉस्पिटल मे ब्लॅक fungus का इलाज हो रहा है
1. LNJP हॉस्पिटल
2.GTP हॉस्पिटल
3.राजीव गांधी सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल
इस बिमारी से बचाव का यही तरिका हैं की सही वक्त पर पेहचान हो ओर जलदी से इलाज शूरू हो, नही तो वैसे ही तस्वीरें देश को देखने मिलेंगी जो कुच वक्त पेहले देश ने देखी हैं.
कोरोना संकट के बीच ब्लॅक fungus ने केंद्र ओर राज्य की दिक्कते बढा देि हैं
केंद्र ने राज्य सरकार को काहा हैं की ब्लॅक fungus को महामारी घोषित कर दिया जाये
इस ब्लॅक fungus से मरिज की जान बाचाने के लिये उसकी आंख ओर जबडा निकाल ना पड रहा है, डॉक्टर का केहना हैं की यह ऐसी बीमारी नही हैं जो मेहज छू ने से फैले, हा लेकीन जिन लोगो को डायबेटिस हैं उन्हे यह बिमारि होणे की ज्यादा संभावना हैं ओर उन्हे ज्यादा सतर्क रहणा होगा
ब्लॅक fungus का संक्रमण आंख ओर जबडे पर असर करता है
Fungus के चलते infected पार्टस मे सडन पैदा होती हैं ओर सर्जरी कर के उन पार्टस को निकालना पडता है
कोरोना संक्रमण से बचने के लिये जो स्टरोईड दिये जा रहे हैं उनकी वजह से यह ज्यादा तेजी से फेहल ने की बात की जा रही है
महत्वपूर्ण लक्षण
१) मुंह और दांत
चेहरे की सूजन
सांसों की बदबू
मुंह से मवाद निकलना
मसूड़ों पर छाले
दांतों का अचानक हिलना
२) नाक
सर्दी लगना
नाक बंद
नाक से खून बहना
३) आंख
आँखों में दर्द और सूजन
कम दिखाई देना और ना दिखाई देना
४) दिमाग
सरदर्द
मस्तिष्क की नसों के विकार
0 Comments