JSON Variables

सिर्फ १ रु. की बचत और १५ लाख का फंड ; बेटी का भविष्य सुरक्षित !

 


रोजाना महज एक रुपए बचाइए ओर अपनी बेटी का भविष्य सुक्षित कीजिए।

आज जानते है ऐसी स्कीम के बारे में जिसमे सिर्फ एक रुपए कि बचत आपको एक दिन लाखो में वापस मिलेगी, जी हां इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना इस योजना के तहत ना केवल आपकी लाड़ली का भविष्य सुरक्षित होगा बल्कि आपको भी इनकम टॅक्स बचाने में सहायता मिलेगी।

दोस्तो सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार कि ओर से देश कि बेटियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लॉन्च कि गई है, यह योजना छोटी बचत पर बेहतर ब्याज दर देती है।

इस स्कीम का लाभ उठाना भी बेहद आसान है आपको बस २५० में अपनी बेटी का एक बैंक अकाउंट बनाना है ओर रोज़ एक रुपए की बचत करते जाना है , लेकिन किसी भी एक वित्त वर्षा में कम से कम २५० रू जमा करना जरूरी है, किसी एक वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप इस बैंक अकाउंट में एक बार या कई बार १.५० लाख से अधिक रूपए जमा नहीं कर सकते।


सुकन्या समृद्धि योजना में ७.६ फीसदी का ब्याज मिलता है।इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी नजदीक के पोस्ट ऑफिस या कॉमर्शियल ब्रांच कि अधिकृत शाखा में अकाउंट खोल सकते है,इस अकाउंट को लड़की के मैच्योरिटी तक यानी २१ साल , या फिर १८ साल के होने के बाद उसकी शादी तक चलाया जा सकता है

यदि हर साल कम से कम २५० रू अकाउंट में जमा नहीं किए गए तो अकाउंट बंद हो जाएगा

 यह स्कीम सबसे ज्यादा ब्याज देती है और इस योजना से आपको को इनकम टैक्स बचाने में भी सहायता मिलेगी, तो अगर आपकी लड़की कि उम्र १० साल से कम है तो आप इस योजना का लाभ अवश्य उठाए।



Post a Comment

0 Comments