JSON Variables

कोरोना की नयी वैक्सीन ; नाक वाली वैक्सीन तैयार ; कितनी होगी असरदार ; COVID NASAL VACCINE.

 

देश में जल्द आने वाली है, nasal vaccine हैदराबाद मे मौजुद भारत बायोटेक इस vaccine को बना रहा है. Nasal vaccine आते हि कोरोना से लढाई असान हो जाएगी.

                 देश मे कोरोना व्हायरस की दुसरी लेहर बडी तेजी से फेल रही है, इस महामारी से देश मे हाहा कार माचा हुअा, एक तरफ इस महामारी को हराने के लिये vaccine का काम तेजी से जारी है, वही इस मिशन मे एक सफलता मिली है. हैदराबाद मे मौजूद भारत बायोटेक ने nasal vaccine का ट्रायल शुरू कर दिया है.
              


  यह vaccine नाक के जरिये दी जाएगी, जो कोरोना को मात देणे मे 99.99% करागर साबित हो सकती है. भारत बायोटेक के मुताबिक nasal vaccine को बस एक हि बार देना होगा. 
क्लिनिकल ट्रायल रजिस्टर के हीसाब से चार शेहरों मे 175 लोगोको यह vaccine दि गायी है.
                 इस vaccine की खास बत यह है की इसे नाक द्वारा दिया जयेगा यह कोरॉना को रस्ते मे हि मार देगी, जिससे की फेफडो मे होणे वाला इन्फे्शन नहीं होगा.
               भारत बायोतेक ने इस nasal vaccine का नाम '' कोरो फ्लू" रखा है. इस vaccine के ट्रायले जनवरी मे शुरु किये गये थे.
डॉक्टर के मुतबिक छोटे बच्चे को इस vaccine को लगणा आसान होगा. इस vaccine को लागणे के लिये किसी trained स्टाफ की भी जरुरत नहीं होगी.



Post a Comment

0 Comments